New Emotional Hindi Shayari – हिंदी शायरी – Whatsapp Status

Hindi Shayari – Latest Collection

टूटे हुए प्याले में जाम नहीं आता,

इश्क़ में मरीज को आराम नहीं आता,

ये बेवफा दिल तोड़ने से पहले ये सोच तो लिया होता,

की टुटा हुआ दिल किसी के काम नहीं आता !!

Best Shayari in Hindi

चुपके चुपके पहले वो ज़िन्दगी में आते है,

मीठी मीठी बातों से दिल में उतर जाते है,

बच के रहना इन हुस्नवालों से यारो,

इन की आग में कई आशिक जल जाते है !!

 

Hindi Shayari & Whatsapp Status

कितना चाहता हूँ तुझे यह मुझको पता नहीं,

मगर तुम्हारे सिवा कोई और दिल में बसा नहीं,

ज़माना दुश्मन हो गया चाहत का हमारी,

जुदा हो गए फिर से यह मेरी खता नहीं !!

hindi shayari sad

प्यार करते हैं तुमसे कितना दिखा ना सके;

तुम क्या हो हमारे लिए कभी बता ना सके;

तुम साथ नहीं हो फिर भी;

तुम्हारी याद को कभी हम भुला ना सके।

Latest Collection of Hindi Shayari

दुआ है कि वो मिले तो महरम बनकर मिले….

दिल भी राज़ी हो और रब भी राज़ी रहे….

Read Best Shayari in Hindi

दिल में बसे हो

जरा ख्याल रखना..

वक़्त मिल जाए

 तो याद करना…..

Zindagi Shayari, shayari on life in Hindi

Hindi Shayari, Simple Shayari, Hindi Ki Best Shayari, Poetry In Hindi, Parshidh Shayari In Hindi, Famous Hindi Shayari, Most Famous Shayari In Hindi, Indian Shayari, Hindi Shayari On Life, Motivational Shayari, Shayari On Zindagi, Romantic Love Shayari In Hindi, Dosti Yari Shayari In Hindi, Shayari For Whatsapp, Shayari For Girlfriend

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published.